
रायगढ़ – जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ अभिजीत पठारे सर के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के. व्ही. राव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को रायगढ़ जिले के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उन विद्यार्थियों के लिए, जिन्होंने इस वर्ष के छमाही परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, इनके लिये तीन दिवसीय विशेष कोचिंग शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 05 जनवरी से 07 जनवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। यह विशेष कोचिंग शिविर पंचायत सचिव एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायगढ़ में आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत अभिजीत पठारे सर ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संबोधन देते हुए कहा कि प्रतिभा तभी निखरती है जब उसे सही मार्गदर्शन एवं अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। साथ ही परीक्षा के दौरान बिना किसी तनाव के परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा कक्ष में जाने, समय का सही प्रबंधन कर समय में प्रश्नों के उत्तर लिखने को कहा। सीईओ जिला पंचायत पठारे सर ने सभी छात्रों को वार्षिक परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में स्थान में प्राप्त करने के लिये शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के.व्ही. राव ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कुमार पटेल ने आज के कार्यक्रम के दौरान छात्रों को समय प्रबन्धन, प्रश्न पत्र का पूर्व अध्ययन, अध्ययन समय को बढ़ाने, परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर बच्चों से चर्चा किया।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बतलाया कि रायगढ़ जिले में इस वर्ष ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान दिलाने के उद्देश्य से यह विशेष कोचिंग शिविर आयोजित किया गया ताकि बच्चे उच्च अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर सकें। बीईओ संजय पटेल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बेहतर समय प्रबंधन के सम्बंध में टिप्स दिया। कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी द्वारका प्रसाद पटेल ने सभी बच्चों को मोटिवेट करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम लाने और जिले का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं दी।
विशेष शिविर के प्रथम दिवस बीआरसी मनोज अग्रवाल, विषय विशेषज्ञ व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों को—उत्तर लेखन की सही विधि, पैराग्राफ छोड़कर उत्तर लिखने की तकनीक, प्रश्न पत्र में प्रश्नों के चयन की रणनीति, किन प्रश्नों का उत्तर पहले एवं किनका बाद में देना चाहिए,सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका लेने की पूर्व तैयारी,समय प्रबंधन,विषयवार उत्तर लेखन शैली, ब्रेन-ट्रेनिंग , मानसिक योग्यता,परीक्षा के समय तनाव एवं घबराहट पर नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षित एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की इस अनूठी एवं अभिनव पहल से निश्चित रूप से जिले में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। इस पहल की विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा सभी ने शिक्षा विभाग को इस सराहनीय प्रयास के लिए साधुवाद दिया है।*
