जनपद पंचायत पंडरिया के अधिकारियों के कार्य शैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह


कबीरधाम :छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में से है जहां केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न राजकोषीय योजनाओं के द्वारा पर्याप्त सहायता देकर ग्राम पंचायतों को राजकोषीय दृष्टि से मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से लाखों रूपये का कार्य कराया जाता है मगर पंडरिया जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुई में ऐसे शासन के मंशा पर सरपंच के द्वारा पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें ग्राम कुई में एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है वित्तीय वर्ष 2022,23 में विधायक आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कुई के पास 10 लाख रुपए की लागत से अहाता निर्माण कार्य में शासन के तय गुणवत्तापूर्ण मानक सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है लिपा पोती का कार्य अभी से ही दिखाई पड़ रही है। जिस पर प्रशासन के द्वारा कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करने की आवश्यकता है
उल्लेखनीय है कि पूर्व में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने के कारण बाउंड्री वॉल एवं नाली ढह गई थी जिसके चलते उस कार्य की भुगतान राशि पर रोक लगा दिया गया था।
इस अहाता निर्माण कार्य में अनियमितता होना साक्ष्य पाए जाने पर उसकी भुगतान राशि रोकी गई थी ।
आपको यह भी बताते चलें कि उसी रुकी हुई भुगतान राशि को आहरण करने की मंशा से सरपंच वर्षों पहले से पानी की धारा बहने वाली नाला को बगैर किसी राजस्व अधिकारी की अनुमति लिए बंद कर उसकी वास्तविक दिशा में परिवर्तन कर दिया गया।
स्टीमेट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा जमकर लीपा पोती हो रही है मौके पे काली रेत व लाल ईट से निर्माण कार्य बेरोक टोक जारी है जिससे संबंधित विभाग के आला अधिकारियों के कार्य शैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ?
अधिकारियों के नाक के नीचे से अपनी मन मर्जी के मुताबिक कार्य को अंजाम दे रहा है वहीं इस कार्य का सत्यापन एवं मूल्यांकन कुर्सी में बैठे बैठे करते हैं जिनके कारण ही अधिकारी मनमानी ढंग से होने वाले कार्यों से बेखबर रहते हैं और कबीरधाम जिले के अधिकारियों के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता हैं । इस तरह मनमानी ढंग से कार्य करने वाले सरपंच की सभी कार्यों की उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच टीम गठित कर वसूली एवं दंडात्मक कार्यवाही की शक्त आवश्यकता है।
