रायगढ़, 21 नवम्बर 2025।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। अवैध धान भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर तहसील धरमजयगढ़ के ग्राम पीपरमार स्थित एक निजी गोदाम में शुक्रवार को 400 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है।

यह कार्रवाई एसडीएम धरमजयगढ़ प्रवीण भगत के नेतृत्व में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा की गई। एसडीएम भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान गोदाम में मुकेश अग्रवाल द्वारा अधिसूचित कृषि उपज स्वामी जितेंद्र अग्रवाल के नाम पर अवैध रूप से रखा गया 400 क्विंटल धान पाया गया। टीम ने तत्काल धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की।
एसडीएम ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान शासन तथा कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अनुविभागीय स्तर पर गठित टीमें लगातार निरीक्षण अभियान चला रही हैं और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मंडी निरीक्षक घरघोड़ा नारायण दास भी मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों की रक्षा और पारदर्शी खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अवैध धान भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
