घरघोड़ा। नगर का ऐतिहासिक और गौरवशाली स्थल अमर जवान कारगिल चौक एवं जयस्तंभ चौराहा आज बदहाली की मार झेल रहा है। यह स्थल, जो कभी शहीदों के सम्मान और नगर की पहचान का प्रतीक था, अब क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा है।

चौक की दीवारों की टाइलें टूट चुकी हैं, लोहे की रेलिंगें झुक गई हैं और आसपास गंदगी का आलम है। लेकिन अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया है।

नागरिकों का कहना है कि शहीदों की स्मृति में बनाए गए इस स्थल की उपेक्षा नगर की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है। लोग चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द अमर जवान कारगिल चौक और जयस्तंभ चौराहा का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराए, ताकि नगर की गरिमा और शहीदों का सम्मान फिर से बहाल हो सके स्थानीय युवाओं ने भी अपील की है कि नगर परिषद, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन मिलकर इस धरोहर को पुनर्जीवित करने में आगे आएं, ताकि घरघोड़ा नगर का गौरव फिर से चमक सके।
