घरघोड़ा:
स्वर्गीय संजय भारद्वाज की स्मृति में रविवार को अम्बेडकर चौक में श्रद्धांजलि स्वरूप पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने एकत्र होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और स्व. भारद्वाज के सामाजिक योगदान को याद किया।


कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद संजय डोडे के नेतृत्व में उमेश लहरें, बृजमोहन, अनूप, शेखर निराला, संत्रीका, मेगी, दीपक, अजय, जगेश्वर, बबलू, प्रदीप, ओमी, कुलदीप, चिंटू, अंकित, महेश और अनुज सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने पौधा लगाकर स्व. संजय भारद्वाज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का संदेश दिया गया।