पंडरिया राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार के बाद पहली कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन सामुदायिक भवन पंडरिया में संपन्न हुआ भूपेश बघेल हार के बाद कार्यकर्ताओं और जनता के प्रति आभार देने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा विधानसभा और पंडरिया विधानसभा पहुंचे जहां भूपेश बघेल ने जनता और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किए।


अपनी हार को लेकर भूपेश बघेल ने कहा की जीत हार लगी रहती है जनता का जो जनादेश है उसको स्वीकार करना चाहिए लोकसभा चुनाव के बाद सभी विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करने का कार्यक्रम लगातार 3 दिन बना था आज गुरुवार को कवर्धा,पंडरिया विधान सभा के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया अभी जो विधानसभा चुनाव हुए थे वहा हम 27000 वोट से पिछड़ हो गए बाद में पंडरिया ने हमे 3.5 हजार वोट से लीड दिलाया है मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की हमे 6.5 लाख वोट मिले और पिछले लोकसभा की अपेक्षा इस बार ज्यादा वोट मिले अंतर केवल 3% का रह गया हमे 46% और सामने वाले को 49% वोट मिला सिर्फ 3% का अंतर रहा पिछले बार भी 1 लाख 11 हजार से पीछे रह गए थे बलौदा बाजार कि घटना सीधी जिम्मेदारी सरकार की है बलौदा बाजार की घटना 15 व 16 मई की है और अगर समय रहते लोगों की आवाजे सुन ली गई होती व समाज के लोगों को बुलाकर बात कर ली जाती तो शायद इतना बड़ा हादसा नही होता छत्तीसगढ़ में पहली बार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगी है वाहनों को भी आग के हवाले किया गया हजारों के तादाद में लोग आ रहे थे, सुरक्षा इंटेलिजेंस भी फेलियर हो गए थे इसके जिम्मेदार तो विष्णुदेव सरकार है।
