पंडरिया पंडरिया क्षेत्र के सतनामी समाज एवं पदाधिकारी गण एक बार फिर सभी एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कर त्वरित कार्यवाही करने के मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी थाना पंडरिया को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कि कुछ दिनो पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया फेसबुक पर सतनामी समाज को अपमानित करने एवं सतनामी समाज के आस्था के प्रतिक बाबा गुरु घासीदास के फोटो पर एडिट कर अश्लील फोटो डालकर समस्त सतनामी समाज के आस्था को ठेस पहुंचाया था और अब छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश के कोने-कोने में निवासरत सतनामी समाज एवं सत्य के पथ पर चलने वाले लाखों करोड़ों लोगों के आस्था का केंद्र व धार्मिक स्थल गिरौधपुरी धाम में सतनामी समाज के आस्था के प्रतिक जैत स्तंभ को दो दिनों पूर्व कुछ असामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा तोड़फोड़ कर अपमानित कर फेंक दिया गया जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश कोने कोने में निवासरत समस्त सतनामी समाज आहत हैं एवं लगातार सतनामी समाज के आस्था एवं भावनाओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने से पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है ऐसे दूषित मानसिकता वाले असामाजिक लोगों के ऊपर जांच उपरांत F.I.R.की मांग को लेकर सतनामी समाज ने पंडरिया थाना में ज्ञापन सौंपा।
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
लगातार आस्था पर वार से सतनामी समाज इतने आक्रोशित थे कि पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया कि यदि अज्ञात आरोपी को एक सप्ताह के भीतर नहीं पकड़े जाने पर समस्त सतनामी समाज पंडरिया के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
कड़ी कार्रवाई की मांग पंडरिया क्षेत्र के समस्त सतनामी समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष भागवत प्रसाद डाहिरे के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है उक्त ज्ञापन को पंडरिया क्षेत्र के समस्त सतनामी समाज के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में पंडरिया ब्लाक सतनामी समाज के अध्यक्ष भागवत प्रसाद डाहिरे, राजकुमार अनंत, चंद्रभान कोसले, विजय सोंद्रे, जितेंद्र जोगी, बृजमोहन गायकवाड़ एवं इस मौके पर समाज के अनेक लोग मौजूद थे।


