जिला पंचायत सदस्य सुषमा कोराम व स्नेहलता उदय ने उठाया जिम्मा, 10 मरीजों को 6 माह तक देंगे पोषण आहार
कोरिया, 22 जुलाई 2025
टीबी मुक्त भारत अभियान को जिले में जनांदोलन बनाने की दिशा में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अपील अब असर दिखा रही है। टीबी मरीजों को पोषण सहायता देने ‘निक्षय मित्र’ के रूप में अब जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी बचरा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (स्वास्थ्य विभाग) श्रीमती सुषमा कोराम और जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (कृषि विभाग) श्रीमती स्नेहलता उदय ने अपने-अपने क्षेत्र के 5-5 टीबी मरीजों को गोद लेकर 6 माह तक प्रोटीन युक्त पोषण आहार देने की घोषणा की।श्रीमती सुषमा कोराम ने कहा, यह एक पुनीत कार्य है।
कोई भी नागरिक या जनप्रतिनिधि निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता दे सकता है। वहीं श्रीमती स्नेहलता उदय ने कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और सीएमएचओ डॉ. प्रशांत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी पहल से हमें अपने क्षेत्र की सेवा का अवसर मिला।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 128 टीबी मरीज नियमित दवा ले रहे हैं। सामान्य टीबी का इलाज लगभग 6 माह चलता है, जिसमें पोषण आहार की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि टीबी की जांच और उपचार पूरी तरह निःशुल्क है।l