
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 जुलाई 2025

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गुरूकुल परिसर गौरेला के सामने नवनिर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने मीटिंग हॉल में बैठक क्षमता, वीआईपी एवं अधिकारियों के कमरे, किचन, शौचालय, प्रवेश द्वार, कैंपस, पार्किंग आदि का अवलोकन किया और फर्नीचर एवं आवश्यक उपकरणों आदि की जानकारी ली।
उन्होंने कमियों को पूर्ण करने के निर्देश एसडीओ लोक निर्माण विभाग को दिए। नए सर्किट हाउस का निर्माण 2 करोड़ 68 लाख 94 हजार रूपए की लागत से 906.97 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। इसमें 2 वीआईपी सूट, 4 कमरे और एक बड़ा मल्टी एक्टीविटी हॉल सहित किचन, लाउंज आदि का निर्माण किया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी नरेंद्र साहू उपस्थित थे।

