
आप को बतादे की 7 मई को होने वाले आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रमेश मोर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पर्याप्त पानी बिजली एवं धुप से बचने के लिए टेंट का व्यवस्था, गर्मी से बचने के ग्लुकोज़ पानी क्योंकि किसी भी मतदाताओं किसी प्रकार की परेशानी न हो आज एसडीएम ने मिलूपारा बुथ क्रमांक 140 का निरीक्षण किया गया।

