
नारायणपुर, 12 जून 2025

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा औद्योगिक प्रयोजन (कोल्ड स्टोरेज) हेतु ग्राम गोहड़ा पटवारी हल्का नंबर 09 रेमावण्ड स्थित खसरा नंबर 89 रकबा 1.850 हेक्टेयर में भूमि आबंटित किये जाने हेतु कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है।
उक्त संबंध में प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से जांच प्रतिवेदनार्थ हेतु इस न्यायालय को प्राप्त हुआ है, जिसकी सुनवाई 30 जून को न्यायालय में नियत किया गया है।
इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति या संस्था को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आगामी सुनवाई तिथि को या इसके पूर्व इस न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है। नियत दिनांक के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

