
घरघोड़ा।पिछले 41 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही ओ.पी. जिंदल मेमोरियल ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष अपने 42वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है।
प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक घरघोड़ा स्टेडियम में किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश की कई नामी टीमें भाग लेंगी, जिनमें रांची, राउरकेला, रायपुर, बृजराजनगर, रायगढ़, जशपुर, ओ.पी. जिंदल क्रिकेट एकेडमी ऑल स्टार घरघोड़ा और एनटीपीसी तिलाईपाली शामिल हैं।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्टेडियम में खिलाड़ियों के बैठने के लिए डग आउट की विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों जैसा अनुभव मिलेगा। प्रतियोगिता में रणजी ट्रॉफी और बोर्ड ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जो मा बैगीन डोकरी की पावन धरती पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों को उच्च स्तरीय क्रिकेट का रोमांचक आनंद मिलेगा।मैच 35-35 ओवर के नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। सभी मुकाबले टर्फ विकेट पर, सफेद गेंद और कलर ड्रेस में आयोजित होंगे। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ऑल स्टार समिति के अध्यक्ष मनोज बिस्वाल और सचिव उमेश शर्मा के साथ-साथ किशोर पटनायक, विजय शर्मा, राजेश मित्तल, अमित बोहिदार, धनंजय चौबे, धीरू सिन्हा, नागेंद्र सिंह, विकास शर्मा, मनीष बोहिदार, आशीष शर्मा, अश्वनी दर्शन, अनुराग सिंह, आलोक दुबे, आशिफ खान और मोहर यादव आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा अपनी पूरी टीम के साथ प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
खेलों के विकास के लिए जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार द्वारा लगातार उच्च स्तरीय प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा संचालित क्रिकेट एकेडमी से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे वे बड़े महानगरों जैसी सुविधाओं के साथ आगे बढ़ पा रहे हैं।
यह प्रतियोगिता न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगी, बल्कि घरघोड़ा को एक बार फिर राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर स्थापित करेगी।
