पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं अनुभागीय अधिकारी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी के नेतृत्व में दिनांक 17,02,24 को मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम पचरी के आसपास क्षेत्र में कुछ लोग मवेशी को खरीद कर इकट्ठा कर और मवेसियो को ट्रक से झारखण्ड के बूचड़ खाना ले जाया जाता हैं। की आज भी ट्रक में भरकर झाखण्ड के बूचड़खाना मवेशियों को ले जाने वाला है सूचना पर पथरिया मोड रोड, तिराहा मे दबिस दिए ,की पचरी तरफ से आ रहे बिना नंबर पल्सर मोटर साईकिल तथा माजदा आयसर क्र.MH 40 BL 6641 को रोककर देखा जहां ट्रक के अंदर 40 नग मवेशियों को बेरहमी से लदा हुआ पाया गया आरोपियों को नोटिस देकर उक्त मवेशी के संबंध में क्रय विक्रय एवं परिवहन के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा, जो दस्तावेज नहीं है, कह कर पेश नहीं किया, तथा आरोपी से पूछताछ पर मवेशी को कत्ल खाना झारखंड ले जाना बताएं मौके पर आरोपियों के कब्जे से 40नग रास मवेशी तथा माजदा क्र.MH 40 BL 6641 तथा बिना नंबर पल्सर मोटरसाइकिल तथा 4 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,10,छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम धारा 11पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अपराध दर्ज कर । *आरोपी मोहम्मद गुलशेर पिता ताहिर हसन उम्र 42 वर्ष सा. प्रगति विहार वर्धमान कॉलोनी थाना देहात कोतवाली जिला सहारनपुर UP* *(2) वकार खान पिता इस्लाम खान उम्र 22 वर्ष सा .शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर UP* *(3) पृथ्वीराज दिवाकर पिता चंद्रप्रकाश दिवाकर उम्र 27 वर्ष सा.भथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली CG**(4) खेमचंद यादव पिता जीवनलाल यादव उम्र 25 वर्ष सा. नगरदा थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़* के कब्जे से ट्रक में भरी 40 नग गाय कीमती 150000 रुपए एवं 04 मोबाइल कीमती 60000 ₹ तथा माजदा ट्रक कीमती 10 लाख रुपए तथा बिना नंबर पल्सर मोटरसाइकिल कीमती 60000 रू जुमला कीमती 1270000 को मुताबिक जप्ति पत्रक के समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान.न्या. पेश किया गया मान.न्यायालय न्यायिक रिमांड में उप जेल सारंगढ़ भेजा गयासंपूर्ण कार्यवाही में उप. निरी.शिव कुमार धारी ASI प्रकाश रजक ASI प्रवीण कुमार लाल ASI ईश्वर सिंह राजपूत प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल आर. चंदन दिनकर प्रत्येन बर्मन हेमंत जटवार दिलेश्वर भारद्वाज राजेंद्र दीक्षित अनिल जांगडे एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा