
*मोदी की गारंटी को पूरा किया विष्णु देव साय की सरकार ने – शकील अहमद********************************************घरघोड़ा जनपद कार्यालय में हुआ महतारी वंदन की शुरुवात*घरघोड़ा-छत्तीसगढ़ सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना महतारी वन्दन योजना का आज भव्य शुभारम्भ जनपद कार्यालय घरघोड़ा परिसर में किया गया..आप सभी को बता दें कि इसमें पूरे प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 हजार एवं साल भर में 12000 हजार राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में आएगी इसी कड़ी में घरघोड़ा के 23336 माताओं और बहनों को मिला है।।कार्यक्रम के शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत के साथ किया गया जिसमें घरघोड़ा जनपद एवं आंगनबाड़ी के सफल प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र के हजारों महिला ने इस

कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे.. हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने एलइडी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को वर्चुवाल सुना एवं महतारी वन्दन योजना की राशि खाते में आने से खुशी ज़ाहिर कीकार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शकील अहमद,जनपद अध्यक्ष श्रीमती सहोदरा राठिया,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पंडा,नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी,भाजपा घरघोड़ा मण्डल अध्यक्ष सहनु पैंकरा,कुडुमकेला मण्डल अध्यक्ष नरेश बेहरा,विस्तारक नरेंद्र साहू, डॉ राजेश पटेल,विजय जायसवाल,रंजीत कनोजिया,रमेश गुप्ता,राजेश बेहरा,डोले पटेल,बबलू मोटवानी,सूरज ठाकुर,अभिराम गुप्ता,सिरोत्तम चौहान,सुरेंद्र होता,विक्की साहू,अंबिका सोनवानी,सीईओ एवं नगर पंचायत सीएमओ औरमहिला एवं बाल विकास अधिकारी एडीओ सिदार मैडम, दीपिका सोनी,कामिनी वर्मा,वेणुका दीवान,एवं चंद्रिका यादव , महिला कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता, सहायिका,सहित भारी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित।।कार्यक्रम का संचालन श्री मनबोध बेहरा एवं आभार प्रदर्शन एडीओ जमुना सिदार ने किया।।