पंडरिया पंडरिया में एक बार फिर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर पंडरिया थाना प्रभारी संतोष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कि इंस्टाग्राम में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय अश्लील कमेंट किया गया है जिससे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने पंडरिया थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ में आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के अनुयायियों द्वारा उग्र आंदोलन किए जाने की बात कही गई । सोसल मीडिया में जिस प्रकार से दूषित मानसिकता वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है यह सम्पूर्ण मानव समाज के लिए घातक एवं शासन, प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं ऐसे दूषित मानसिकता वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता है।
उक्त ज्ञापन सौंपते वक्त प्रमुख रूप से राजकुमार अनंत, भागवत प्रसाद डाहिरे, अशोक बंजारे, संजू लहरे, दीपक जांगड़े के साथ साथ अनेक बाबा साहब के अनुयायी लोग उपस्थित थे ।
