
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है कि इसी क्रम में थाना प्रभारी उप निरी. शिवकुमार धारी की नेतृत्व में दिनांक 27,04,2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ▪️ ग्राम सूतीउरकूली व पंड्रीपानी में रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने हेतू रखे रंगे हांथ पकड़ा गया। *आरोपि दीपक खूटे पिता भागत राम उम्र 34 वर्ष थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800 ₹ *आरोपी धनीराम टंडन पिता पीताम्बर टंडन उम्र 44 वर्ष साकिन पंड्रीपानी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से 43 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 4300 ₹ रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गया प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी शिव कुमार धारी, Asi अंजन सिंह कवर asi विमला मनहर HC राजीव मनहर आर, प्रत्येन बर्मन हेमन्त जाटवार सतपाल सिंह सुमित देवगन म.आर. प्रीति खड़िया एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा

