
रायगढ़ / लागातार बांग्लादेश में हों रहे हिन्दुओं के नरसंहार को लेकर सर्व हिंदू समाज के जन आक्रोश रैली में अपने सामाजिक सेवा के गुरु श्याम गुप्ता के साथ शामिल हुए परमजीत सिंह भाटिया ने गरजते हुए कहा की पुरे दुनिया को मालूम हों गया की बांग्लादेश में हिन्दुओं के ऊपर बहुत अत्याचार हों रहे है और भारत में हमारे सर्व हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली निकाल रहे है पर एक महत्वपूर्ण बात ये है की ये विषय पर हिन्दुओं से ज्यादा मुस्लिम समाज को आगे आकर बंगलादेश में हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार बंद हों की रैली निकालनी चाहिए और राजयपाल राष्ट्रपति के नाम आवेदन


देनी चाहिए तब देश की एकता अंखंडता के बात हो सिर्फ दिखावे से देश एक नहीं होगा हमारे सिख महागुरुओ की शहादत ही हिन्दुओं की रक्षा के लिए हुई और मैं एक छोटा सिपाही इस अभियान के हिस्सा बना हुँ ये मेरे लिए गर्व की बात है मैं देशहित में हिन्दुओ की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा हुँ जितने भी भारत में कैंसर की तरह फैले बांग्लादेश रोहंगिया मुसलमानो को बाहर करें भारत सरकार उनके फर्जी आधार कार्ड कैंसिल करें ये देशहित के लिए निर्णय लेने की आवश्यकता है l

