पंडरिया– नगर पालिका परिषद पंडरिया में बरसात से पूर्व सभी छोटे बड़े नाली की साफ सफाई अध्यक्ष राजीन गायकवाड़ के आदेशानुसार पंडरिया नगर के सभी वार्डो में नगर पालिका पंडरिया के द्वारा वृहद सफाई अभियान शुरुआत किया गया है।
पंडरिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ द्वारा बरसात में जगह जगह जल भराव की स्थिति को भांपते हुए बरसात से पूर्व स्वयं उपस्थित रहकर जे सी बी के माध्यम से वार्ड क्रमांक 9 पर स्थित तहसील चौक से हटरी बाजार जाने वाले रास्ते के नालियों का , वार्ड क्रमांक 15 में भाड़ी मंदिर के पास के नाला तथा वार्ड क्रमांक 13 व 14 के मध्य स्थित BEO कार्यालय व नया बाजार के पास के नालियों की सफाई कराया गया।
पंडरिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ ने बताया कि प्रतिवर्ष बरसात से पूर्व पंडरिया नगर के सभी वार्डो में नालियों की सफाई का कार्य कराया जाता है जिससे कि बरसात के दिनों में नालियों में जलभराव होने से नगरवासियों एवं छात्र, छात्राओं को जल भराव होने से आवागमन में किसी प्रकार का समस्याओं का सामना करना न पड़े ।
शिव गायकवाड़ ने कहा कि वर्तमान में पंडरिया अध्यक्ष के आदेशों पर गंभीरता पूर्वक अमल करते हुए कल से नगर में जगह जगह नालियों के वृहद सफाई अभियान कार्य जोरों पर किया जा रहा है और आगे भी सूचना मिलने पर समस्त वार्डो के नालियों की सफाई व्यवस्था तत्परता से किया जाएगा ।


