
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल अनु.अधि. पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में दिनांक 09,04,24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवारबोड में रेड कार्यवाही कर 01 सटोरिया को किया गया गिरफ्तार, *विवरण* इस प्रकार है कि दिनांक 09/04/24 को सूचना मिला की ग्राम देवरबोड में एक व्यक्ति अपने घर सामने आंगन में एंड्राइड मोबाइल से ऑनलाइन सोशल मीडिया टेलीग्राम व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखकर पोस्ट कर ,रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर कल्याण नमक सट्टा खेला रहा है की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर, *आरोपी “प्रेम मारकंडे पिता कलीराम मारकंडे उम्र 21 वर्ष ग्राम देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से 02 नग एंड्राइड मोबाइल, कीमती 10000 ₹ एवं नगदी रकम 300 ₹ जुमला कीमती 10300 ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6(क)7(1)छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गयानप्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में SI शिव कुमार धारी HC भंवरलाल काटले आर कमल कुर्रे शंकर कुर्रे प्रत्येन बर्मन म.आर. प्रीति खड़िया एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा