

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती विनिदिता पाल. अनुभागीय श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप. निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में दिनांक 18,02,24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलटीकरी मे रेड कार्यवाही कर अवैध महुआ शराब, हाथ भठ्ठी का,बिक्री करने हेतु रखे रंगे हाथ पकड़ा गया। *आरोपी गीताराम साहू पिता स्व. छतराम साहू उम्र 50 वर्ष ग्राम बेलटिकरी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर रखें 95 नग पन्नी पाउच में कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1425 ₹ को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ,जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल सारंगढ़ भेजा गयाप्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में SI शिव कुमार धारी ASI विमला मनहर आर.चंदन दिनकर प्रत्येन बर्मन सतपाल सिंह म. आर.प्रीति खड़िया अनिल कपूर एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा


