

थाना प्रभारी के रूप में शरद चन्द्रा का कार्यकाल यादगार ब्लाइंड मर्डर से लेकर मादक पदार्थों पर की बड़ी कार्यवाही घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बरनाकुन्डा ब्लाइंड मर्डर केस घरघोड़ा बस स्टैंड के पास हत्या , रायगढ़ एक्सिस बैंक लूट कांड , लैलूंगा डबल मर्डर केस जैसे संगीन अपराधो में आरोपियों को जेल की हवा खिलाई है वही क्षेत्र में संचालित अवैध नशीली दवाओं शराब विक्रेताओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है ।शांतिपूर्ण तरीके निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव कराया गया।


