
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामवालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता तिथि 01.01.2025 अंतर्गत दिनांक 20/08/2024 से पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है । जिसके संबंध में तहसील घरघोड़ा के समस्त बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आज पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा में बैठक का आयोजन किया गया । तहसीलदार श्री मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया । जिसमें मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार मिश्रा एवं श्री संजय कुमार पण्डा की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निलेश केरकेट्टा भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
इस बैठक कार्यक्रम मे सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को घर-घर जाकर मतदाता संबंधी सर्वे करना तथा बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनालाईन एवं ऑफलाईन माध्यम से फॉर्म 6, 7 एवं 8 डालने से संबधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही साथ ओबीसी सर्वे हेतु भी प्रपत्र वितरण का कार्य किया गया । तत्पश्चात तहसीलदार महोदय द्वारा बीएलओ एवं बीएलओे सुपरवाइजर से उन्हे होने वाली किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निवारण किया गया ।
अंततः बीएलओ द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए एवं उन्हे ऐसे ही कार्य करते रहने के लिये प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।
