
आरोपी अनंद सिंह राठिया पिता बरत राम राठिया उम्र 46 साल ग्राम काफरमार चौकी जोबी थाना खरसिया जिला रायगढ़ के कब्जे से जोबी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से करीब 30लीटर हाथभट्ठी का बना अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु मान न्यायालय पेश की गई सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे चौकी प्रभारी जोबी व हमराह स्टाप मौके पर मौजूद रहे।

