
घरघोड़ा के युवाओं ने होली पर्व पर रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया जी के साथ भेंट मुलाकात कर कर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं देकर उनके साथ मिलकर होली पर्व मनाया गया जिसमें रमेश डंडसेना, मनोज मेहर, विरेन्द्र डहरिया, पुरुषोत्तम चौहान, साहू जी,बसंत रात्रे युवा पत्रकार रहे उपस्थित।