दिनांक – 15 अगस्त 2024 को प्रधानपाठक विकासखण्ड घरघोड़ा की बैठक होटल ग्रीन पार्क में रखी गई, जिसमें प्रधानपाठकों ने संगठनात्मक चर्चा करते हुए युक्तियुक्तकरण पर जोर दिया। प्रधान पाठकों ने उक्त संदर्भ में विचार/विमर्श कर यह तय किया कि विकासखण्ड घरघोड़ा में प्रधानपाठकों का एक संगठन बनाया जाय जिससे प्रधानपाठकों की समस्याओं का समाधान हो सके। जिसके पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से श्री अजय वर्गीस प्रधानपाठक प्राथमिक शाला टेरम को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्रीमती दियावती मिरधा को महिला प्रभाग की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।रिपोर्टर – सुनील जोल्हे

