पंडरिया। विगत कुछ दिनो पूर्व 20 मई 2024 को बाँहपानी में ग्राम सेमरहा ( कूकदुर) के 19 आदिवासियों के दर्दनाक मौत इस साल के सबसे ख़तरनाक सड़क दुर्घटनाओं मे से एक था जिसमें 13 आदिवासी भाई – बहन के घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गयी थी और 6 लोगों की मृत्यु उपचार हेतु जाते वक्त ऐम्ब्युलेंस में हो गयी थी इस प्रकार कुल 18 महिला और 1 पुरुष की इस सड़क घटना में मृत्यु हुई थी । इस घटना के पश्चात्
तत्काल छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज सहित 4 विधायक ग्राम सेमरहा में पहुँचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की और छत्तीसगढ़ सरकार से माँग की योग्यता अनुसार आदिवासी बच्चों की नौकरी और 25-25 लाख प्रति व्यक्ति मुवावजा देने की माँग की थी । दीपक बैज जी के निर्देशानुसार और ज़िला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर और नीलकंठ चंद्रवंशी सहित 29 मई 2024 को ग्राम सेमरहा पहुँचकर सहायता राशि देकर दुःख में शामिल हुए । इस दुख की घड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उतरा दिवाकर , इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर , वेदप्रकाश चन्द्राकर , किशन चन्द्राकर , घनश्याम साहू , साधु कोठारी , ललित धुर्वे , आनंद सिंह , संतराम यादव , शिव गायकवॉड , आरिफ़ खान , राधेलाल भास्कर , संजू तिवारी , अगमदास अनंत , राकेश चन्द्राकर ,और अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे । ज़िला कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग राशि देकर दुःख को बांटने का कार्य किया ।


