कबीरधाम । बलौदा बाजार में हुए घटना व लचर कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वाधान में आज गृह मन्त्री निवास का किया घेराव जिसमे गृहमंत्री विजय शर्मा अपने नाकामी छुपाने के लिए पुलिस प्रशासन से बर्बरता करवाया गया जो बर्बरता युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के ऊपर बर्शी है
ऐसे ही बलौदा बाजार हिंसा मे निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर बर्बरता पूर्वक जेल मे डाला गया है उसका सही से जांच न कर गृहमंत्री अपनी नाकामी छुपाने के लिए निर्दोष व्यक्ति को जेल मे ठूस दिया गया व प्रदेश मे जब से भाजपा सरकार आया है गृहमंत्री के गृह जिला मे एक दर्जन से भी अधिक मर्डर हो चुका हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही किया गया
अभी तक गृह मंत्री और पुरा प्रशासन सोया हुआ है जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है।


